असली सीता मानकर आज भी लोग करते हैं दीपिका चिखालिया की पूजा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

टीवी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं

Image Source: IMDb

दीपिका को रामायण की माता सीता के रोल से खूब शोहरत हासिल हुई थी

Image Source: insta-dipikachikhliatopiwala

एक्ट्रेस को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि उनको सब असली सीता माता मानने लगे थे

Image Source: insta-dipikachikhliatopiwala

एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था लोग अपने बच्चों को उनके बर्थडे पर आशीर्वाद दिलाने के लिए उनके पास आते थे

Image Source: insta-dipikachikhliatopiwala

उन्होंने बताया लोगों को लगता था कि मैं असली सीता माता हूं

Image Source: insta-dipikachikhliatopiwala

दीपिका ने आगे बताया हर संडे को लोग टीवी के सामने थाली बजाकर रामायण देखते थे

Image Source: insta-dipikachikhliatopiwala

बता दें इस सीरियल ने दीपिका की जिंदगी बदल दी थी उन्हें दुनियाभर में लोग सीता के नाम से पहचानने लगे थे

Image Source: insta-dipikachikhliatopiwala

दीपिका ने रामायण में तीन सीन को अपना पसंदीदा बताया है

Image Source: insta-dipikachikhliatopiwala

जिसमें स्वयंवर, राम-सीता की शादी और वनवास से वापस लौटने के बाद सवालों का प्रसंग

Image Source: insta-dipikachikhliatopiwala