इश्कबाज की इस एक्ट्रेस को साजिद खान ने बोला कपड़े उतारो

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @navina_005

इश्कबाज फेम नवीना बोले ने हाल ही में साजिद खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है

Image Source: @navina_005

नवीना बोले ने साजिद खान पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है

Image Source: @navina_005

नवीना ने कहा कि एक बेहद घटिया शख्स है जिससे मैं कभी नहीं मिलना चाहूंगी

Image Source: @navina_005

एक्ट्रेस ने कहा कि उस शख्स का नाम साजिद खान हैं

Image Source: @navina_005

नवीना ने कहा कि वो साजिद खान से तब मिली थी जब वो हे बेबी बना रहे थे

Image Source: @navina_005

नवीना ने बताया कि साजिद ने उनसे कहा कि तुम कपड़े क्यों नहीं उतारती मैं तुम्हें लॉन्जरी में देखना चाहता हूं कि तुम कितनी कंफर्टेबल हो

Image Source: @navina_005

एक्ट्रेस ने कहा कि अच्छा था मैं उसके ऑफिस नहीं गई थी उसने घर पर बुलाया था

Image Source: @navina_005

नवीना ने कहा कि मैं किसी को साथ लाई थी जो मेरा इंतजार कर रहा था, मुझ समझ नहीं आया उस वक्त क्या बोलूं

Image Source: @navina_005

वो मुझे कपड़े उतारने के लिए कहता रहा, उसने कहा ऐसा समझो तुम स्टेज पर हो

Image Source: @navina_005