छोटे पर्दे के तमराज किलविश से तो हर कोई वाकिफ है

तमराज किलविश यानी सुरेन्द्र पाल

जो शक्तिमान में तमराज किलविश के रोल में नजर आए थे

सुरेन्द्र पाल से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा है जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे

दरअसल सुरेन्द्र पाल ने अपनी आधी से ज्यादा संपत्ति अपनी बेटी के नाम कर दी थी

उन्होंने 2020 में बेटी के नाम अपनी 60 फीसदी संपत्ति और दोनों बेटों के नाम 20 20 फीसदी संपत्ति की थी

ये देखकर लोगों ने उन्हें मूर्ख तक कह डाला था

कई लोगों ने कहा कि बेटी को इतनी संपत्ति देने के बाद उसके ससुराल वाले उससे पैसे छीन लेंगे

और उसे घर से बाहर निकाल देंगे

लेकिन सुरेन्द्र पाल का कहना था कि बेटी भी बेटे की तरह ही है