कौन है रीम शेख की सौतेली बहन?

Image Source: @reem_sameer8

रीम शेख टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से हैं जो आजकल लाफ्टर शेफ सीजन 2 का हिस्सा हैं.

Image Source: @reem_sameer8

अक्सर हंसने मुस्कुराने वाली रीम की जिंदगी में कुछ पल ऐसे भी थे जब उन्हें ट्रॉमा से गुजरना पड़ा

Image Source: @reem_sameer8

एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बचपन बहुत डर में बीता वो किसी से बात नहीं कर पाती थी और घबराए हुए बच्चों की तरह रहती थीं

Image Source: @reem_sameer8

पॉडकास्ट में उन्होंने अपने पेरेंट्स के तलाक को लेकर भी बात कि और कहा कि उनका 4 साल पहले ही तलाक हो चुका है

Image Source: @reem_sameer8

इसके बाद उन्होंने अपनी सौतेली बहन के राज से पर्दा उठाते हुए कहा कि अक्सर उनके साथ फोटोज में दिखने वाली लड़की उनकी मां की दूसरी बेटी है

Image Source: @reem_sameer8

रीम ने बताया कि वो सिर्फ उनकी बहन नहीं बल्कि उससे बढ़के है और दोनों का आपसी रिश्ता काफी अच्छा है

Image Source: @reem_sameer8

एक्ट्रेस को अक्सर उनकी बहन के साथ तस्वीरें शेयर करते देखा गया है और हाल ही में प्लेन क्रैश को लेकर ट्रोल किए जाने पर उन्होंने अपनी बहन का भी जिक्र किया

Image Source: @reem_sameer8

रीम ने बताया कि उनकी बहन एयर इंडिया में एयर होस्टेस है

Image Source: @reem_sameer8

हाल ही में पैप्स द्वारा अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर सवाल किए जाने पर उसका जवाब नहीं देने के कारण उनकी ट्रोलिंग हुई

Image Source: @reem_sameer8