स्ट्रिक्ट डायट से टीवी की छोटी सरदारनी ने किया वजन कम!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @nimritahluwalia

निमृत कौर अहलूवालिया इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से खबरों में हैं

Image Source: @nimritahluwalia

एक्ट्रेस ने काफी वजन कम किया है

Image Source: @nimritahluwalia

एक्ट्रेस ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में बात की है

Image Source: @nimritahluwalia

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा, 'हम में से बहुत लोग वजन कम करने पर फोकस करते हैं

Image Source: @nimritahluwalia

मैंने ये महसूस किया है कि ये सिर्फ वजन कम करने को लेकर नहीं है, ये अंदर से हेल्दी और स्ट्रॉन्ग फील करने के बारे में हैं

Image Source: @nimritahluwalia

आगे उन्होंने कहा, 'ये ट्रांसफॉर्मेशन इंटरनल चेंजेस के बारे में हैं

Image Source: @nimritahluwalia

बिग बॉस छोड़ने के बाद मैं स्ट्रिक्ट डायट पर नहीं गई

Image Source: @nimritahluwalia

फिलहाल मैं कार्ब्स खा रही हूं कंट्रोल करते हुए, मैं हाई प्रोटीन और लो कार्ब डायट पर फोकस कर रही हूं

Image Source: @nimritahluwalia

मैं कोशिश करती हूं कि डिनर जल्दी कर लूं और उसके बाद कुछ न खाऊं

Image Source: @nimritahluwalia