एक तस्वीर ने बदल दी थी इस हसीना की जिंदगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @iam_ejf

'कसौटी जिंदगी की'की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस की तकदीर सिर्फ एक तस्वीर से बदल गई

Image Source: @iam_ejf

एरिका का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा, लेकिन किस्मत ने उन्हें जिंदगी संवारने का मौका दिया

Image Source: @iam_ejf

पढ़ाई पूरी करने के बाद एरिका ने मॉडलिंग शुरू कर दी, जिसमें उनकी फिट बॉडी ने काफी साथ निभाया

Image Source: @iam_ejf

मॉडलिंग के दौरान एरिका ने कई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया, जिससे उनका मॉडलिंग करियर जोरो-शोरों पर चल निकला

Image Source: @iam_ejf

एरिका जब मॉडलिंग कर रही थीं, उसी दौरान उन्हें फिल्म ऑफर हो गई थी और यह सब सिर्फ एक तस्वीर की मदद से हुआ था

Image Source: @iam_ejf

दरअसल, एरिका मॉडलिंग के दौरान साउथ फिल्मों के डायरेक्टर मीरा काथिरावन के साथ जुड़ गई थीं और उनकी फिल्म के लिए शूटिंग कर रही थीं

Image Source: @iam_ejf

उस दौरान डायरेक्टर शशि एक दिन मीरा से मिलने पहुंचे, वहां उन्होंने एरिका के फोटो देखे, जो उन्हें पसंद आ गए

Image Source: @iam_ejf

उन्होंने एरिका को अपनी फिल्म एंथु एंथु एंथु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का रोल ऑफर कर दिया

Image Source: @iam_ejf

जिससे यह एरिका की पहली फिल्म बन गई

Image Source: @iam_ejf