एकता कपूर के इन सीरियल्स का नहीं चला सिक्का, कुछ ही महीनों में लगा ताला

Image Source: imdb

इस लिस्ट के पहले पर विशाल सिंह, आकाशदीप सहगल और डिंपल झांगियानी स्टारर सीरियल 'कुछ इस तरह' शामिल है

Image Source: imdb

ईशा सिंह और शालीन भनोट स्टारर सुपरनैचुरल ड्रामा बेकाबू को कंटेंट की कमी होने के कारण ऑफ एयर किया गया था

Image Source: imdb

इतना करो ना मुझे प्यार में रोनित रॉय और पल्लवी कुलकर्णी ने लीड किरदार निभाया हालांकि इस शो को भी कुछ महीने में बंद कर दिया गया

Image Source: imdb

सुपरनैचुरल ड्रामा 'कयामत की रात' भी ऑडियंस को बांध नहीं पाई और कुछ ही समय में शो ऑफ एयर हो गया

Image Source: imdb

सोनाली बेंद्रे की डेब्यू सीरियल अजीब दास्तां है ये भी ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई

Image Source: imdb

बॉडी शेमिंग के ऊपर बनाए गए शो ढाई किलो प्रेम का कंटेंट तो दमदार था लेकिन प्रेजेंटेशन असरदार नहीं था और ये भी फ्लॉप हो गया

Image Source: imdb

'प्यार को हो जाने दो' में मोना सिंह और इकबाल खान नजर आएं लेकिन शो की कहानी से दर्शक अटैच नहीं हो पाए और ये शो भी बंद हो गया

Image Source: imdb

कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां को ऑडियंस ने पसंद नहीं किया और इसकी टीआरपी नहीं बढ़ी

Image Source: imdb

एकता कपूर की बिग बजट और भारी सेट्स वाले प्रचंड अशोक भी ऑडियंस को इंप्रेस करने में सफल नहीं हो पाई

Image Source: imdb