सोशल मीडिया पर टीवी एक्टर आमिर अली की फोटोज वायरल हो रही हैं

तस्वीरें ईद सेलिब्रेशन की हैं

आज ईद का खास त्यौहार बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई स्टार सेलिब्रेट कर रहे हैं

इस दौरान आमिर अली ने भी खास तरीके से ईद मनाया

हाल ही में एक्टर को पैप्स ने उनके घर के बाहर स्पॉट किया

इस दौरान वे बेहद ही नवाबी लुक में नजर आए

आमिर ने बेहद ही स्टाइलिश ब्लैक कुर्ता-पजामा पहना था

कुर्ता-पजामा के साथ एक्टर ने गोल्डेन और ब्लैक प्रिंट वाली सदरी पेयर की थी

कोल्हापुरी स्लीपर और सनग्लास के साथ आमिर ने अपने लुक को पूरा किया

इस दौरान आमिर ने पैप्स को मिठाई बांटकर ईद की मुबारकबाद दी