परिवार से बगावत कर बनी थीं एक्ट्रेस, पिता ने तोड़ दिया रिश्ता

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nikki_tamboli

ये एक्ट्रेस निक्की तंबोली हैं जिन्होंने हाल ही में अपने स्ट्रगल को याद किया है

Image Source: nikki_tamboli

इन दिनों वो कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिख रही हैं

Image Source: nikki_tamboli

एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया

Image Source: nikki_tamboli

एक्ट्रेस ने बताया कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने घर छोड़ दिया था

Image Source: nikki_tamboli

जिसके बाद उनके पिता ने भी उनका साथ छोड़ दिया था

Image Source: nikki_tamboli

उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे

Image Source: nikki_tamboli

निक्की अपने पिता के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गई थीं

Image Source: nikki_tamboli

उन्होंने आगे कहा कि मुझे मेरे पापा की तारीफ करने का इंतजार रहता है

Image Source: nikki_tamboli

मैं चाहती हूं कि मेरे पापा ये बोले कि निक्की तूने जो किया है मुझे उसपर गर्व है

Image Source: nikki_tamboli

अपकमिंग एपिसोड में निक्की अपने पापा का फेवरेट चिकन बनाती दिखेंगी

Image Source: nikki_tamboli

शो के शेफ रणवीर उनके पापा को कॉल करके उनकी तारीफ करते हैं

Image Source: nikki_tamboli

इस दौरान निक्की अपने पिता से बात करती हैं और वो रोने लगती हैं

Image Source: nikki_tamboli