बॉयफ्रेंड की Ex ने लगाया प्रेग्नेंसी का आरोप, निक्की तंबोली ने कहा- बर्बाद कर दिया!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @nikki_tamboli

निक्की तंबोली इन दिनों अरबाज पटेल संग लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: @nikki_tamboli

दोनों काफी वक्त से साथ हैं, लेकिन एक वक्त था जब इन्हें अपने रिलेशनशिप के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा

Image Source: @nikki_tamboli

दरअसल, कुछ वक्त पहले निक्की के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल की एक्स गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंसी की खबरें सबके सामने आई थी

Image Source: @nikki_tamboli

निक्की ने कहा कि अरबाज ने उन्हें सबकुछ बता रखा था, इसलिए वो अपने बॉयफ्रेंड पर कभी शक नहीं करतीं

Image Source: @nikki_tamboli

निक्की ने कहा कि अरबाज की एक्स ने ये सब ड्रामा पब्लिसिटी के लिए क्रिएट किया था

Image Source: @nikki_tamboli

निक्की ने कहा कि वो कंट्रोवर्सी काफी तकलीफ देने वाली थी, अतीर में अरबाज ने उस लड़की को डेट किया था

Image Source: @nikki_tamboli

निक्की ने कहा कि उस लड़की ने अरबाज को बर्बाद कर दिया था और प्रेग्नेंसी की फेक खबरें फैलाई थीं

Image Source: @nikki_tamboli

निक्की ने कहा कि ऐसी बातें वहीं लोग बोलते हैं जब सामने वाले से आप प्यार करते हो और वो आपके साथ नहीं रहना चाहता

Image Source: @nikki_tamboli

तो आप ऐसे आरोप लगाते हो, ये प्यार नहीं होता ऑब्सेशन होता है, आप उसको पाना चाहते हो, क्योंकि प्यार ऐसा नहीं था

Image Source: @nikki_tamboli