अनुपमा में काम करने के लिए मनीष गोयल को देनी पड़ रही है ये कुर्बानी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

टीवी शो अनुपमा में एक्टर मनीष गोयल ने राघव के रोल में एंट्री ली है

Image Source: IMDb

उनके रोल के साथ शो की रेटिंग्स बढ़ने लगी हैं

Image Source: IMDb

हाल में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपने एक्टिंग एक्सपिरियंस को लेकर बात की

Image Source: YOUTUBE/Siddharth Kannan

साथ ही बताया कि अपने काम को लेकर वो किन चीजों की कुर्बानी दे रहे हैं

Image Source: IMDb

उन्होंने बताया कि सेट पर अपने काम के समय वे फोन नहीं लेकर जाते हैं

Image Source: INSTA/abhinetamanishgoel

अपने रोल और लुक से कॉम्प्रोमाइज करना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं

Image Source: INSTA/abhinetamanishgoel

एक्टर शूटिंग के दौरान स्क्रिप्ट पढ़ने के बजाय घर से लाइन्स पढ़कर सेट पर डायरेक्ट काम करते हैं

Image Source: INSTA/abhinetamanishgoel

एक्टर का मानना है कि अच्छी कैमेस्ट्री के लिए ऑन स्क्रीन के साथ सेट पर भी बाकी एक्टर्स को टाइम देना काफी जरूरी है

Image Source: INSTA/abhinetamanishgoel

मनीष ने बताया कि सेट पर एक हेल्दी माहौल रखने की कोशिश करते है क्योंकि ये जरूरी है

Image Source: INSTA/abhinetamanishgoel

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप मनीष की धमाकेदार एक्टिंग देखने के लिए तैयार हो जाइए

Image Source: INSTA/abhinetamanishgoel