टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, अब कर रही ये बड़ा बिजनेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shwetakawaatra

कहानी घर-घर की से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली श्वेता क्वात्रा ने अब एक्टिंग छोड़ दी है

Image Source: @shwetakawaatra

श्वेता अब रियल एस्टेट का बिजनेस कर रही हैं, जिसमें वो इंडिया और दुबई के आलीशान घर बेचती हैं

Image Source: @shwetakawaatra

श्वेता क्वात्रा ने एक बार कहा था रियल एस्टेट उनका विजन है बिजनेस नहीं

Image Source: @shwetakawaatra

श्वेता ने ये भी बताया था कि उन्हें कभी इस फील्ड के बारे में गाइड करने वाला सही इंसान नहीं मिला

Image Source: @shwetakawaatra

सोशल मीडिया पर अपने बिजनेस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल श्वेता शेयर करती रहती हैं

Image Source: @shwetakawaatra

श्वेता की इस नई पारी को लेकर उनके फैंस काफई एक्साइटेड हैं

Image Source: @shwetakawaatra

श्वेता ने टीवी एक्टर मानव गोहिल संग शादी की है

Image Source: @shwetakawaatra

टीवी शो के अलावा श्वेता को मर्डर 2, अजहर और राम सेतु जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है

Image Source: @shwetakawaatra

श्वेता क्वात्रा फिटनेस फ्रीक भी हैं, इंस्टाग्राम पर उनके कई वर्कआउट के वीडियोज मिल जाएंगे

Image Source: @shwetakawaatra