प्राइवेट मोमेंट का वीडियो हुआ लीक, पैपराजी पर भड़कीं हुनर अली

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @hunarhale

हुनर अली अपनी एक वीडियो को लेकर चर्चा में छा गई हैं

Image Source: @hunarhale

उसके बाद हुनर ने पैप्स की जमकर क्लास लगाई है

Image Source: @hunarhale

दऱअसल, हुनर हाल ही में अपनी दोस्त सारा अरफीन के घर गई थीं

Image Source: @hunarhale

इस दौरान एक्ट्रेस अपनी ड्रेस को ठीक कर रही थीं, जिसे पैप्स ने कैमरे में कैद कर लिया

Image Source: @hunarhale

हुनर ने एक इंटरव्यू में बताया कि ये वीडियो उनकी सहमति के बिना शूट किया गया

Image Source: @hunarhale

हुनर ने कहा कि मेरे शरीर पर गलत तरीके से फोकस करना पैपराजी का व्यक्तिगत निर्णय था

Image Source: @hunarhale

लेकिन घटना क्या थी? हॉल्टर टॉप का एक कप ही निकल गया

Image Source: @bollywood_tashan

बस इतना ही, लेकिन इसे अनावश्यक रूप से सनसनीखेज बनाया गया

Image Source: @hunarhale

हुनर ने कहा कि उनके मैनेजर ने कई पैप पेजों से अनुरोध किया था इसे हटाने के लिए कुछ लोगों ने हटाया और कुछ ने नहीं हटाया

Image Source: @hunarhale