भाबीजी घर पर हैं से नेहा पेंडसे ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

नेहा पेंडसे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

नेहा पेंडसे ने दो बार तलाक ले चुके शार्दुल ब्यास से शादी की है

दोनों शादी से नेहा के पति को एक-एक बच्चा भी है

ऐसे में ट्रोल्स नेहा पेंडसे की शादी का खूब मजाक उड़ाते हैं

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान नेहा ने ट्रोल किए जाने को लेकर लंबी बात की

उन्होंने कहा कि अब ट्रोल्स को इग्नोर करना वे सीख चुकी हैं

उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि ट्रोलिंग कभी नहीं रुक सकती है, वे आपको ट्रोल करने के लिए कारण ढूंढते रहते हैं

लेकिन मैंने और मेरे पति ने उनकी अनदेखी करना सीख लिया है

शुरू में, ट्रोलिंग से मेरे पति परेशान हो जाते थे क्योंकि वो इन सभी चीजों के आदी नहीं