हिना खान आज टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी स्टार हैं और एक बड़ा नाम भी

हिना पहले एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं बल्कि उनका सपना था एयर होस्टेस बनने

हिना खान जब पढ़ाई कर रही थीं तब वो एयर होस्टेस ही बनना चाहती थीं

इसके लिए बाकायदा उन्होंने अप्लाई भी कर दिया था

लेकिन फिर एक मच्छर की वजह से हिना खान का ये सपना अधूरा ही रह गया

अब आप सोच रहे होंगे कि भला मच्छर कैसे हिना खान को एयर होस्टेस बनने से रोक सकता है

दरअसल, जब हिना खान ने एयर होस्टेस के लिए अप्लाई किया तभी उन्हें मलेरिया हो गया

ऐसे में हिना एडमिशन नहीं ले पाईं, उनका ये सपना उस वक्त अधूरा ही रह गया

लेकिन कुछ साल बाद ही उनकी किस्मत ने उन्हें चमकने का फिर से एक मौका दिया, उन्हें मौका मिला एक्टिंग में हाथ आजमाने का

इसमें उनका साथ दिया उनके दोस्तों ने, हिना ने ये रिश्ता के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं