अनुपमा के सामने राघव की खुलेगी पोल, बा और पराग पर अनुपमा खड़े करेगी सवाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: yrkkh_x_anupama

इस समय अनुपमा में काफी ड्रामा चल रहा है

Image Source: yrkkh_x_anupama

अब तक आपने देखा ईशानी ड्रग्स डीलर्स के चंगुल में फंस जाती है

Image Source: yrkkh_x_anupama

वहीं ईशानी खुद को कमरे में बंद कर लेती है

Image Source: yrkkh_x_anupama

इस वजह से घर वाले परेशान हो जाते हैं

Image Source: yrkkh_x_anupama

आने वाले एपिसोड में अनुपमा जान जाएगी कि पंखुड़ी जिंदा है

Image Source: yrkkh_x_anupama

वो ये बात राघव को बताएगी फिर दोनों पराग के घर पहुंच जाएंगे

Image Source: yrkkh_x_anupama

दूसरी तरफ राही अपने परिवार के एक होने की खुशी में जश्न मनाने की तैयारी करेगी

Image Source: yrkkh_x_anupama

वहीं अनुपमा पहुंचते ही पराग से पंखुड़ी के बारे में पूछेगी तभी बा कहेगी कि उन्होंने अपनी बेटी को अमेरिका में छिपाया है

Image Source: yrkkh_x_anupama

पराग राघव पर इल्जाम लगता है कि वो उसकी बहन को मारता पीटता था

Image Source: yrkkh_x_anupama

इसके अलावा अनुपमा ईशानी का जन्मदिन मनाने वाली है, जिसके बाद ईशानी अपनी जान देने की कोशिश करेगी

Image Source: yrkkh_x_anupama