रूपाली-दिलीप जोशी को मात देकर ये स्टार बना टीवी का हाईएस्ट पेड एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rupaliganguly

रूपाली गांगुली और दिलीप जोशी टेलीविजन इंडस्ट्री पर राज करते है

Image Source: rupaliganguly

लेकिन वहीं एक एक्टर ऐसा है जिसने इन दोनों को फीस के मामले में पीछे छोड़ दिया है

Image Source: sharadkelkar

हम यहां एक्टर शरद केलकर की बात कर रहे हैं

Image Source: sharadkelkar

शरद केलकर जल्द ही ‘तुम से तुम तक’ शो से टीवी पर कमबैक करने जा रहे है

Image Source: sharadkelkar

उन्होंने बाहुबली में अपनी आवाज दी है और एक ऐसी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं

Image Source: sharadkelkar

जिसने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है

Image Source: sharadkelkar

अब वो पूरे 8 साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं

Image Source: sharadkelkar

वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, शरद केलकर को ‘तुम से तुम तक’ में एक दिन के करीबन 3.5 लाख रुपये फीस मिलने वाली है

Image Source: sharadkelkar

ऐसे में शरद टीवी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं

Image Source: sharadkelkar

जिन्होंने अनुपमा और जेठालाल का रोल प्ले करने वाले एक्टर्स को पीछे कर दिया है

Image Source: maakasamdilipjoshi