रूही को होगा गलती का एहसास, चारू देगी मुंह तोड़ जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Samridhishukla

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है

Image Source: abhimaan_1

शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि सभी घरवालों के सामने चारू और अभीर का पर्दाफाश हो जाता है

Image Source: abhimaan_1

जिसके बाद सबका गुस्सा भी अभीर के ऊपर फूट पड़ेगा

Image Source: abhimaan_1

अब इसी बीच शो में नया तमाशा देखने को मिलेगा

Image Source: abhimaan_1

दरअसल आगे आप देखेंगे कि अभीर और चारू के अफेयर की खबर से रूही को अपनी गलती का अहसास होगा

Image Source: abhimaan_1

जिसके बाद वो काफी रोने लगेगी, वो कहेगी कि उसने अभिरा के साथ बहुत गलत किया है

Image Source: abhimaan_1

फिर वो अभिरा से माफी मांगेगी और बोलेगी की उसकी वजह से अभिरा और अरमान के बीच दूरियां पैदा हो रही है

Image Source: abhimaan_1

दूसरे तरफ देखने को मिलेगा कि पूरा परिवार चारू से नाराज है और इस दौरान संजय चारू को ताना मारेगा

Image Source: abhimaan_1

जिसके बाद चारू भी संजय को मुंहतोड़ जवाब देगी और ऑफिस के लिए निकल जाएगी

Image Source: abhimaan_1

वहीं रूही रोहित की तस्वीर देख उससे भी माफी मांगेगी नजर आएंगी

Image Source: abhimaan_1