कयामत सीरियल में प्राची का किरदार निभाकर हर घर में पॉपुलर हुई पंछी बोरा

ऑडियंस आज भी एक्ट्रेस को उनके प्राची के किरदार से ही पहचानते हैं

पंछी बोरा ने कयामत में प्राची के सादगी भरे किरदार को निभाकर ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई थी

इतने सालों बाद एक्ट्रेस का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान हैं

अब एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

अदाकारा अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ बिताते नजर आती हैं

2017 में शादी के बाद पंछी बोरा टीवी इंडस्ट्री से दूर हो गई थी

एक्ट्रेस ने इसके बाद कुछ साउथ के फिल्मों में काम किया था

अदाकारा अपनी आखरी फिल्म 22 यार्ड में वरुण सोबती के साथ नजर आ चुकी हैं

एक्ट्रेस ने 17 जनवरी 2017 को जयदीप संग सात फेरे लिए थे

अब कपल 2 बच्चो के पैरेंट्स हैं और एक्ट्रेस अपने बच्चों की परवरिश में बिजी रहती हैं