टीवी इंडस्ट्री में चॉकलेटी हीरो के नाम से जाने जाते हैं नमन शॉ

अभिनेता ने साल 2005 में काव्यांजलि शो से डेब्यू किया था

इसके बाद एक्टर ने कई हिट सीरियल में काम किया

इनमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी कसौटी जिंदगी की और कई सीरियल शामिल हैं

नमन को आखिरी बार खतरा खतरा खतरा शो में देखा गया था फिर उन्होंने टीवी से ब्रेक ले लिया

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने खुलासा किया वह अपने बेटे संग टाइम स्पेंड करना चाहते थे इसलिए ब्रेक लिया

अब 5 साल बाद नमन फिर एक बार टीवी में कमबैक करने को तैयार हैं

इस कमबैक सीरियल में एक्टर का अंदाज कुछ अलग होगा

एक्टर ने हाल ही में रीलीज हुए सीरियल मंगल लक्ष्मी से वापसी की है

सीरियल में नमन नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे जो उनके बाकी किरदारों से एकदम अलग है

मंगल लक्ष्मी में दीपिका सिंह भी नमन के अपोजिट दिखेंगी