Tv की नागिन उर्फ सुरभि चंदना जल्द ही शादी के बंधन में बधंने वाली हैं

एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लेंगी

शादी के पहले एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फ्रेंड्स के साथ खूब एंजॉय कर रही हैं

नागिन की वेडिंग से पहले उनकी गर्ल्स गैंग ने सरप्राइज बैचलर पार्टी होस्ट की

जिसकी झलकियां सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं

सुरभि, मानसी श्रीवास्तव और श्रेनु पारिख संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं

तीनों अच्छी दोस्त हैं

पार्टी में नागिन दोस्तों संग जमकर डांस करते दिखाई दीं

वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा

मेरी गैंग ने डिसाइड किया कि मैं बैचलर न रहने से ठीक पहले एक धमाका करूं

मैं इन्हें पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती क्योंकि कोई स्पेशल फील कराना इनसे सीखे