दीया और बाती हम में संध्या बींदणी की भूमिका निभाकर दीपिका सिंह ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

हालांकि काफी सालों से दीपिका छोटे पर्दे से गायब थीं और अब मंगल लक्ष्मी से वापसी कर रही हैं

दीपिका ने इसी बीच अपनी लव लाइफ के बारे में बात की

दीपिका ने कहा कि मेरी छोटी बहन की शादी मुझसे पहले हुई है, मेरी शादी करवाने में ब्रदर-इन-लॉ का बड़ा हाथ है

वो रोहित से पहले मिले थे, उन लोगों ने बात की सब अच्छा लगा

हमारे बीच बस कास्ट की दिक्कत थी, क्योंकि वो गोयल हैं और हम राजपूत

मेरे पेरेंट्स को बस इस बात की प्रॉब्लम थी, बाद में वो मान गए

दीपिका ने बताया कि उन्हें यूरोप घूमना था, जब रोहित से ये बात कही तो उन्होंने मना कर दिया

वो बोले अगर हम शादी कर लेते हैं फिर घूमते हैं तो बात अलग हो जाती है

शादी को बहुत रिस्पेक्ट से देखा जाता है, दीपिका ने कहा कि फिर ठीक है शादी कर लेते हैं