टीवी सीरियल इमली की पूरी स्टार कास्ट बदली जा रही है

सिर्फ 2 कलाकारों को ही नहीं हटाया जाएगा

अद्रिजा राव और सई केतन राव ही सीरियल में बचे रहेंगे

बाकी सभी किरदारों को निभाने वाले कलाकारों को बदल दिया जाएगा

जया भट्टाचार्या और ज्योति नारंग को सीरियल में लाया जा सकता है

जया भट्टाचार्या दादी का किरदार निभा सकती हैं

ज्योति नारंग को चाची का रोल दिया जा सकता है

मेकर्स की तरफ से अभी ऑफिसियल इनफार्मेशन नहीं दी गई है

इमली की किडनैपिंग और उसे बचाने के लिए सूर्या की कोशिशों के बीच शो में काफी कुछ चल रहा है

देखना होगा कि क्या कास्ट बदलने से शो की टीआरपी पर कुछ असर पड़ता है या नहीं