टीवी की कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो एक टाइम पर छोटे पर्दे पर खूब राज किया करती थीं

इन अभिनेत्रियों ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से फैंस को दीवाना बना दिया था

छोटे पर्दे पर इन अभिनेत्रियों के निभाए हुए किरदार से लोग उन्हें आज भी याद रखते हैं

आइए जानते हैं इस लिस्ट किन एक्ट्रेसेस के नाम शामिल है

देश में निकला होगा चांद से संगीता घोष को खूब पहचान मिली थी

श्वेता तिवारी को आज लोग कसौटी जिंदगी की प्रेरणा के नाम से जानते हैं

गीतांजली टिकेकर ने कसौटी जिंदगी की अपर्णा बनकर खून वाह- वाही लूटी थी

जूही परमार ने सीरियल कुमकुम से दर्शकों का खूब दिल जीता था

शुभांगी अत्रे ने कस्तूरी बनकर दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया था

कहीं तो होगा सीरियल में आमना शरीफ की खूबसूरती देख फैंस दीवाने हो गए थे