ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु की भूमिका निभाकर हर्षद चोपड़ा ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

हर्षद बेशक अब ये रिश्ता में नजर नहीं आते लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रहती है

हर्षद चोपड़ा बेशक लाखों दिलों के धड़कन हैं लेकिन उन्हें भी प्यार में धोखा मिल चुका है

हर्षद को रियल लाइफ में एक्ट्रेस सृति झा से प्यार हो गया था

हर्षद और सृष्टि की मुलाकात सौभाग्यवती भव के सेट पर हुई थी

साथ में काम करते-करते हर्षद को सृति से प्यार हो गया

हर्षद ने सृति को एक साल तक डेट किया था, उसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया

सृति जब हर्षद संग रिलेशनशिप में थीं, तभी उनकी नजदीकियां कुणाल करण कपूर संग बढ़ने लगी

जब हर्षद ने कुणाल की तरफ सृति का झुकाव देखा तो उनसे दूरी बना ली

मालूम हो हर्षद के बेस्ट फ्रेंड थे कुणाल