शो गुम है किसी के प्यार में लीप को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है

शक्ति अरोड़ा भोसले परिवार के बाकी सदस्यों के साथ शो से बाहर हो जाएंगे

भाविका शर्मा लीप के बाद भी शो में सवी का किरदार निभाती रहेंगी

इस बीच शो में एक नई एंट्री होने की खबर मिली है

चाइल्ड आर्टिस्ट अमायरा खुराना को लीप के बाद शो के लिए चुना गया है

सूत्रों के अनुसार लीप के बाद सवी एक टीचर का किरदार निभाती नजर आएंगी और एक प्यारे बच्चे से मिलेगी

ये दोनों आपस में अच्छा बॉन्ड बना लेंगी

सवी को आगे बच्चे के पिता के बारे में पता चलेगा

बच्ची के पिता का किरदार हितेश भारद्वाज निभाएंगे जो लीप के बाद शो में नया लीड प्ले करेंगे

सूत्रों का कहना है कि शो की कहानी दो लोगों को एक करने वाली बच्ची के इर्द-गिर्द घूमेगी