शक्ति अरोड़ा सालों से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं

शक्ति अरोड़ा गुम है किसी के प्यार में में ईशान भोसले का रोल प्ले कर रहे हैं

उन्होंने मेरी आशिकी तुमसे ही,कुंडली भाग्य जैसे बड़े शोज किए हैं

शक्ति अरोड़ा ने अपने करियर में कई रोमांटिक शोज किए हैं

इस बारें में शक्ति अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में बात की है

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शक्ति अरोड़ा ने कहा

मुझे लगता है इंडियन टीवी पर ऐसे सीन्स करते हुए अच्छे नहीं लगते हैं

लेकिन जब देसी एक्टर्स पर्दे पर इंटीमेसी दिखाते हैं

जो मुझे अजीब लगता है

इंडियन हीरो ऐसे सीन्स में लस्टी दिखते हैं