आज टप्पू सेना का हर एक मेंबर है मालामाल, जानिए कैसे

सीरियल की तीसरी सोनू उर्फ पलक सिंधवानी ने अपनी दूसरी कार खरीदी

इसी साल महज 26 साल की उम्र में मुंबई में उन्होंने एक घर भी खरीदा है

भव्य गांधी टप्पू के किरदार में खूब फेमस हुए, हालांकि अब वह गुजराती फिल्मों में काम करते हैं

कुश शाह उर्फ गोली अपनी कमाई अमेरिका के बिजनेस स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के लिए यूज करना चाहते हैं

निधि भानुशाली उर्फ दूसरी सोनू ने मुंबई के आलीबाग में 25 लाख का बीच हाउस खरीदा था

पिंकू के किरदार में अजहर शेख का सूरत में अपना जूस शॉप है

एक्टर के इस जूस शॉप से उन्हें अच्छी–खासी प्रॉफिट मिलती है

समय शाह उर्फ गोगी पिछले 15 सालों से शो का हिस्सा बने हुए हैं

एक्टर ने मुंबई के पौष इलाके में 1.5 करोड़ का 3BHK फ्लैट है