जूही परमार ने सीरियल कुमकुम से ऑडियंस से प्यार कमाया

अदाकारा का कहना है वह 12 साल की उम्र से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं

जूही परमार के एक्टिंग करियर में उनके पेरेंट्स ने भी साथ दिया

स्ट्रगलिंग डेज में अच्छा काम नहीं मिलने पर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ने का प्लान बनाया

एक्ट्रेस ने 2009 लव मैरिज की लेकिन 2018 में एक्ट्रेस का तलाक हो गया

एक्ट्रेस ने खुलासा किया 2019 में होली पार्टी के दौरान वह मौत के मुंह से लौटी थी

होली पार्टी के दौरान एक्ट्रेस के गले में खाना अटक गया था

हालत इस कदर खराब हुई की सांस लेने में भी उन्हें मुश्किल हो रही थी लेकिन चेकअप के बाद वह ठीक हो गईं

एक समय थायरॉइड की वजह से वजन बढ़ने के कारण उनका चेहरा पहचान पाना मुश्किल था

हालांकि प्रॉपर डाइट और एक्सरसाइज से एक्ट्रेस अभी काफी फिट हो गई हैं