तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार राज अनादकट निभा रहे थे

राज अनादकट ने 5 साल तक इस रोल को प्ले किया

राज अनादकट ने अचानक ही एक दिन शो छोड़ने का फैसला कर लिया था

राज अनादकट ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की वजह बताया है

राज अनादकट ने कहा मैंने इस शो में एक हजार से भी ज्यादा एपिसोड्स किए हैं

मेरा ये सफर बहुत खूबसूरत रहा

लेकिन मुझे एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ना था और ज्यादा ग्रो करना था

मैं इस क्षेत्र में अलग-अलग किरदार जीना चाहता हूं

इसके साथ ही जिंदगी में भी नई चीजें देखना चाहता हूं

इसलिए मैंने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया