बिग बॉस की इस विनर का हुआ था मिसकैरेज, अब छलका दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: gauaharkhan

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में एक अपना पॉडकास्ट शुरू किया है

Image Source: gauaharkhan

इस दौरानउन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की

Image Source: gauaharkhan

उन्होंने बताया कि पहले बच्चे के जन्म से पहले उन्हें एक बार मिसकैरेज हुआ था

Image Source: gauaharkhan

यह बात बताते समय गौहर खान बहुत इमोशनल हो गई थीं

Image Source: gauaharkhan

उन्होंने बताया कि,मैंने उसे 9 हफ्ते बाद खोया ,जो 2 महीने से ज्यादा होता है, जो काफी मुश्किल था

Image Source: gauaharkhan

गौहर ने बताया कि इस दुखद अनुभव ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था

Image Source: gauaharkhan

उन्होंने बताया कि उनके पति जैद दरबार ने उन्हें बहुत सहारा दिया

Image Source: gauaharkhan

गौहर ने इस बारे में बोलकर दूसरी महिलाओं को साहस और उम्मीद देने की कोशिश की

Image Source: gauaharkhan

बता दें, गौहर खान ने अपने बेटे जेहान को सी-सेक्शन के जरिए 2023 में जन्म दिया था

Image Source: gauaharkhan