2006 में गौहर खान लैक्मे फैशन वीक में बतौर शो स्टॉपर नजर आई थीं

इस शो के लिए एक्ट्रेस ने लास्केल सिमंस की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी

गौहर की शो स्टॉपर ड्रेस पर सबकी नजरें टिकीं थी

क्योंकि शो स्टॉपर वाली ड्रेस डिजाइनर की सबसे खास ड्रेस होती है

जिसे पहन कर गौहर खान रैंप वॉक करते हुए मुस्कराते हुए आगे आईं

लेकिन वापस जाते वक्त एक्ट्रेस की ड्रेस फट गई

ड्रेस ऐसी फटी की उसे छिपाना गौहर के लिए मुश्किल हो गया जैसे तैसे ऐक्ट्रेस बैकस्टेज पहुंचीं

तबतक कैमरे में उनके इस ऊप्स मोमेंट को कैप्चर कर लिया गया था

वहीं व्यूवर्स ने शो को पब्लिसिटी स्टंट बताया जिसके बाद मेकर्स और गौहर खान पर FIR भी दर्ज की गई

लेकिन जांच में पुलिस को कुछ भी ऐसा नहीं मिला

इसके बाद ये कन्फर्म हुआ कि जो कुछ भी हुआ था वो बस एक बुरा मोमेंट था

फिर खान सिस्टर्स के एपिसोड में एक्ट्रेस ने कहा कोई लड़की अपने साथ ऐसा क्यों करेगी