ये रिश्ता.. के सेट से बड़ी खबर सामने आ रही है

शहजादा धामी और प्रतीक्षा होमुखे को शो से बाहर कर दिया गया है

शहजादा शो में अरमान और प्रतीक्षा रूही का रोल प्ले करते थे

टेलीचक्कर के मुताबिक दोनों को बेहेवियर की वजह से बाहर किया है

खबरों के मुताबिक सेट पर दोनों का बेहेवियर अच्छा नहीं था

काफी टाइम से दोनों के अफेयर की खबरें भी आ रही थीं

ऐसे में दोनों की बाहर होने की वजह लोग उनका अफेयर ही बता रहे हैं

हालांकि चैनल और एक्टर्स की तरफ से इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है

ये खबर सुन के दोनों के फैंस काफी हताश हो गए हैं

शो में इन दोनों के अलावा समृद्धि शुक्ला भी लीड रोल में हैं