ये रिश्ता.. सीरियल की कास्ट रातों-रात बदल दी गई है

शो में अरमान-रूही का रोल प्ले करने वाले एक्टर्स को हटा दिया गया है

यानि की अब शहजादा धामी और प्रतीक्षा होमुखे शो का हिस्सा नहीं रहेंगे

टेलीचक्कर के मुताबिक उनकी जगह अब नए स्टार्स ने ले ली है

शहजादा धामी यानि अरमान के रोल में अब रोहित पुरोहित नजर आएंगे

और रूही के रोल में प्रतीक्षा की जगह गर्विता साधवानी नजर आएंगी

शो में दोनो को हटाने की वजह उनका बुरा बेहेवियर बताया गया है

गर्विता ने सोशल मीडिया पर इस खबर को कन्फर्म कर दिया है

और प्रोड्यूसर राजन शाही को इस चांस के लिए थैंक्स भी कहा है

शो के नए रूही और अरमान की फोटोज भी तेजी से वायरल हो रही हैं