ये रिश्ता शो से प्रतीक्षा और शहजादा को निकाल दिया गया है

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब प्रतीक्षा की रिप्लेसमेंट भी आ गई है

टेलीचक्कर के मुताबिक रूही का रोल अब गर्विता साधवानी प्ले करेंगी

गर्विता बातें कुछ अनकही सी में नजर आ चुकी हैं

उस शो में वो मृणाल सूद का रोल निभाती थीं

उससे पहले वे निया के रोल में मैं हूं अपराजिता में नजर आ चुकी हैं

गर्विता के शो में एंट्री की हालांकि अबतक पुष्टि नहीं मिली है

वहीं रूही का रोल निभा कर प्रतीक्षा को खूब फेम मिला है

लेकिन उनके बेहेवियर के चलते उन्हें शो से निकल दिया गया है

और उनके साथ-साथ शहजादा धामी के भी निकलने की खबरें आई हैं