एकता कपूर ने टीवी पर एक से बढ़कर एक सीरियल पेश किए हैं

और अब जल्द ही एकता एक और नया सीरियल ला सकती हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता तेरे बिन का रीमेक बना सकती हैं

तेरे बिन एक काफी पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा है

इसकी कहानी मीरब और मुर्तसिम के इर्द गिर्द घूमती है

इस शो को इंडिया में भी खूब पसंद किया जाता है

यूट्यूब पर इस सीरियल के करोड़ों में व्यूज हैं

इस सेरियल का रीमेक जुलाई 2024 में कलर्स पर आ सकता है

और सीरियल का नाम तेरे बिन ही रखा जा सकता है

हालांकि एकता कपूर ने इस बात की पुष्टि अबतक नहीं की है