बिग बॉस ओटीटी2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में आ गए हैं

इस बार वे सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न नाम के यूट्यूबर के साथ मारपीट कर चर्चा में आए हैं

हिंसा का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

वीडियो नया है या पुराना इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है

इसके पहले भी वे इस तरह की मारपीट से लेकर इन कंट्रोवर्सी से घिर चुके हैं

फरवरी 2024 में यूट्यूबर ने एक रेस्टोरेंट में खाना खा रेह लड़के को थप्पड़ जड़ दिया था

वहीं दिसंबर में वे दोस्तों संग वैष्णों देवी गए थे जहां उनके बहस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था

खबरें थीं कि वहां एल्विश की उनके दोस्तों संग पिटाई हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे गलत बताया था

इसके अलावा पिछले साल एल्विश रेव पार्टी के विवाद में भी घिरे थे

उन पर सापों का जहर स्पालाई करने को लेकर मामला दर्ज हुआ था

लेकिन एल्विश ने कहा था कि उस वीडियो से उनका कनेक्शन नहीं है

वहीं वीडियो बनाने वाले को पीटने वे नोएडा पहुंच गए थे

2019 में एल्विश ने सलमान खान पर काला हिरण मामले पर भी बोलते हुए तंज कसा था