अनुपमा में वापसी कर सकते हैं सीरियल के ये किरदार

रिपोर्ट्स के अनुसार शो के मेकर्स सीरियल को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए इन किरदारों की वापसी करवा सकते हैं

अनेरी वजानी ने सीरियल में अनुज की बहन मालविका का किरदार निभाया था

तस्नीम शेख ने सीरियल में किंजल की मां राखी दवे का रोल किया था, शो में इनकी वापसी हो सकती है

रुशद राणा ने सीरियल में काव्या के पहले पति अनिरुद्ध का किरदार निभाया था

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुज के भाई अंकुश उर्फ रोहित बक्शी की भी शो में वापसी हो सकती है

अनुपमा की गुरु मां और अनुज की माता मालती देवी का किरदार अपरा मेहता ने निभाया था

रिपोर्ट्स की मानें तो बरखा भाभी उर्फ अश्लेषा सावंत भी शो में कमबैक कर सकती हैं

रोमिल का किरदार निभाकर विराज कपूर ने भी ऑडियंस का प्यार कमाया था

शो की कहानी के अनुसार समर की मौत हो चुकी है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार समर के किरदार में सागर पारेख की वापसी हो सकती है