एपिसोड की शुरुआत में किंजल वनराज-बा को घुमाएगी

और अनुपमा के स्टॉल पर पहला आर्डर बीजी देंगी

जहां बा भी आ जाएंगी और खाना आर्डर करेंगी

अनुज भी बा से मिलकर उनका हालचाल पूछेगा

थोड़ी देर बाद अनुज से मिलने वनराज भी सामने आ जाएगा

और उससे तोषु को नौकरी पर रखने का कारण पूछेगा

दोनों उसके बाद एक दूसरे पर ताने कसेंगे

और अनुज वनराज से भी अनुपमा के लिए अपने प्यार का इजहार करेगा

बा-बीजी को हाथ से खाते देख अमेरिकन पत्रकार वहां आ जाएंगे

और उन्हें इस बात के लिए बेइज्जत करते हुए रिकॉर्ड करेंगे