टीवी की सीता ने आखिर कैसे घटाया अपना वजन

Image Source: @debinabon

देबिना बनर्जी टीवी की सीता बनकर छा गई थीं, उन्होंने गुरमीत चौधरी के साथ रामायण में काम किया था

Image Source: @debinabon

देबिना दो बेटियों की मां बनी हैं

Image Source: @debinabon

दो बेटियों के जन्म के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था

Image Source: @debinabon

डिलीवरी के बाद देबिना ने अपनी हेल्थ पर फोकस किया और अब उनका वेट 60 किलो हो गया है

Image Source: @debinabon

देबिना ने अब अपनी डाइट का ध्यान रखकर वजन कम कर लिया है

Image Source: @debinabon

देबिना ने बताया कि वो अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी में थोड़ी सी हल्दी, नमक, काली मिर्च और नींबू डालकर पीती हैं

Image Source: @debinabon

उसके बाद मैं बटर कॉफी पीती हूं, वो अपनी कॉफी में देसी घी का इस्तेमाल करती हैं

Image Source: @debinabon

जिसकी वजह से उन्हें पूरे दिन एनर्जी का लेवल बनाए रखने में मदद मिलती है, साथ ही शरीर के हार्मोन के हिसाब से कॉफी पीती हैं

Image Source: @debinabon

देबिना ने बताया कि मैं लियाना के जन्म से पहले ही ग्रीन जूस पी रही थी, इसमें अजवाइन, पुदीना, अदरक और नमक होता है

Image Source: @debinabon