दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं

इसी बीच दीपिका और शोएब व्लॉग के जरिए कई किस्से भी शेयर करते रहते हैं

लेटेस्ट व्लॉग में शोएब ने बताया कि वो 14 मार्च को पहली बार दीपिका से मिले थे

दीपिका ने इस पर कहा कि मुझे तो याद नहीं और बाद में हंसते हुए बेटे रूहान से कहा कि पापा इस दिन फंस गए थे

उसके बाद दीपिका ने पूरा किस्सा शेयर किया, उन्होंने कहा कि उस दिन शोएब बड़े शरीफ लग रहे थे

दीपिका ने कहा कि जब आप किसी एक्टर के संग पहली बार काम करो तो एक वाइब होता है

ऐसे में शोएब उन्हें तमीजदार और अच्छे लगे थे, दीपिका को लगा चलो अच्छा है रिस्पेक्टफुल बंदा है, काम का भी जानकार है

दीपिका ने कहा कि उन्होंने शोएब का पहला शो पलकों की छांव में देखा था

ऐसे में दीपिका को लगा था कि शो करने के बाद भी शोएब जमीन से जुड़े हुए हैं

दीपिका ने कहा लेकिन दूसरे दिन मेरा भ्रम टूट गया था