टीवी एक्टर शाहबाज खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है

एक्टर ने दूरदर्शन के सीरियल बेताल पच्चीसी में बेताल का किरदार निभाया था

इसके साथ ही वह महाराणा प्रताप और चंद्रकांता जैसे कई हिट सीरियल में भी दिखे

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने ऑडियंस को अपना दर्द बताया

शाहबाज ने कास्टिंग डायरेक्टर्स पर आरोप लगाते हुए बताया उन्हें काम नहीं मिल रहा है

अभिनेता का कहना है कास्टिंग डायरेक्टर्स का अपना एक अलग ग्रुप है

एक्टर का कहना है कास्टिंग डायरेक्टर के ग्रुपिज्म की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा

शाहबाज ने खुलासा किया ऐसा सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि कई और लोगों के साथ हुआ

अभिनेता ने पॉपुलर सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में भी काम किया है

अभिनेता आखिरी बार स्क्रीन पर तुलसीधाम के लड्डू गोपाल सीरियल में नजर आए थे