परिवार के सामने मोहित का पर्दाफाश, प्रेम होगा सलाखों के पीछे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: adrija_roy_official

बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि प्रेम रात भर गायब रहता है

Image Source: starplus/Instagram

आखिरी बार वो मोहित के साथ था लेकिन मोहित सभी लोगों से बहुत ही सफाई के साथ झूठ बोल देता है

Image Source: starplus/Instagram

जिसके बाद ही पूरा परिवार परेशान होता है अनुपमा भी राही के पास पहुंच जाती है

Image Source: starplus/Instagram

वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को मोहित पर शक होता है, मोहित भी समझ जाता है कि अनुपमा को उस पर शक हो रहा है

Image Source: starplus/Instagram

इसलिए वह वहां से चला जाता है तभी प्रेम घर आ जाता है और राही भागकर उसे गले लगा लेती है

Image Source: starplus/Instagram

प्रेम घर आने के बाद फ्रेश होकर राही के साथ बाहर आता है तभी हॉल में पुलिस आ जाती है

Image Source: starplus/Instagram

आगे दिखाया जाएगा कि पुलिस के साथ एक कपल आता है और वह प्रेम पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हैं

Image Source: starplus/Instagram

उसे परिवार के सामने पुलिस गिरफ्तार करके ले जाती है, ये सब देखकर सभी लोग चीखने चिल्लाने लगते हैं

Image Source: starplus/Instagram