सुमोना चक्रवर्ती की है कपिल शर्मा से लड़ाई?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sumonachakravarti

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाया था

Image Source: sumonachakravarti

उस किरदार को निभाकर सुमोना ने काफी पॉपुलैरिटी हसिल की थी

Image Source: imdb

सुमोना ने उस शो में करीब 10 साल काम किया लेकिन शो के ओटीटी पर शिफ्ट होते ही सुमोना गायब हो गईं

Image Source: imdb

हालांकि उनका इस बात पर कहना है कि उनके और कपिल के रिश्ते में कोई खटास नहीं है

Image Source: imdb

उस शो की वो आभारी हैं,क्योंकि उस शो में हुई कमाई की वजह से ही वो मुंबई में घर ले पाईं

Image Source: imdb

कपिल शो की पॉपुलैरिटी की बात करते हुए सुमोना ने कहा कि इस शो ने मुझे दुनियाभर का प्यार दिया है

Image Source: imdb

एक्ट्रेस ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा और द कपिल शर्मा शो में काम किया है

Image Source: imdb

लेकिन द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दोनों सीजन में न दिखने पर एक्ट्रेस का कोई जिक्र नहीं है

Image Source: sumonachakravarti

एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें इस शो के बारे में नहीं पूछा गया

Image Source: sumonachakravarti