मोहित के जाल में फंसता पोद्दार परिवार, प्रेम और राही की बढ़ेगी मुश्किलें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: directorskutproduction/Instagram

टीवी सीरियल अनुपमा में बहुत बड़ा ड्रामा होने वाला है

Image Source: directorskutproduction/Instagram

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा से बात करते करते राही का मंगलसूत्र टूट जाता है

Image Source: starplus/Instagram

जिस वजह से राही घबरा जाती है और सीधा प्रेम को कॉल करती है लेकिन वो कॉल नहीं पीक करता

Image Source: adrija_roy_official/Instagram

इसके बाद राही घर आकर मोटी बा को मंगलसूत्र टूटने की बात बताती है, तो वह भड़क जाती है

Image Source: starplus/Instagram

वह श्रीनाथ जी की आरती करती है, तभी मोहित घर आता है और प्रेम को उसके साथ ना देखकर राही खबरा जाती है

Image Source: starplus/Instagram

राही मोहित से ढेर सारे सवाल करती है और तभी सबको प्रेम की फाइट वाला वीडियो दिखता है

Image Source: starplus/Instagram

घर के सभी लोग बार-बार प्रेम को फोन करते हैं, लेकिन वह किसी का फोन नहीं उठाता

Image Source: starplus/Instagram

वहीं पराग की तबीयत भी बिगड़ जाती है ये खबर सुनते ही

Image Source: starplus/Instagram

अनुपमा को भी प्रेम के गायब होने की बात पता चल जाती है और वह अंश के साथ कोठारी हाउस के लिए निकल जाती है

Image Source: starplus/Instagram

अनुपमा भी कोठारी हाउस पहुंच जाती है और राही को संभालती है

Image Source: starplus/Instagram

तभी मोहित उन लड़कों का नंबर लाकर देता है, जिनसे प्रेम की लड़ाई हुई थी. तभी मोहित के पास एक फोन आता है

Image Source: starplus/Instagram

जो उससे पैसे मांगते हैं, अनुपमा ये सब सुन लेती है अनुपमा को उस पर शक होता है

Image Source: starplus/Instagram