जानिए यूट्यूब से कितना कमाती हैं मनीषा रानी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manisharani002

मनीषा रानी एक सोशल मीडिया स्टार होने के साथ-साथ रियलिटी शो स्टार भी हैं

Image Source: manisharani002

फैंस के बीच भी काफी पॉपुलर रहती हैं मनीषा

Image Source: manisharani002

मनीषा ने अपनी कड़ी मेहनत से एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है

Image Source: manisharani002

इन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 और झलक दिखला जा 11 जैसे रिएलिटी शो में पार्टिसिपेट किया था

Image Source: manisharani002

बता दें इनका एक अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिससे तगड़ी कमाई होती है

Image Source: manisharani002

ये आए दिन इस पर फैंस के लिए एंटरटेंमेंट से जुड़ी वीडियो डालती रहती हैं

Image Source: manisharani002

अब बात करें कि इनकी यूट्यूब की कमाई की

Image Source: manisharani002

तो महीने में वह अपने यूट्यूब चैनल से करीब 2 लाख रुपये की कमाई करती हैं

Image Source: manisharani002

बता दें, नबवरात्रि के शुभ अवसर पर मनीषा ने मुंबई के गोरेगांव में 4.98 करोड़ का एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है

Image Source: manisharani002

बात करें इनकी नेटवर्थ की तो उनकी नेटवर्थ 4-6 करोड़ रुपये बताई जा रही है

Image Source: manisharani002