एपिसोड की शुरुआत में अनुज अनुपमा से बात करने की कोशिश करेगा

बाद में बीजी बर्थडे गिफ्ट में अनुपमा को अपने कंगन देंगी

जो अनुपमा लेने से मना कर देगी

श्रुति-अनुज स्पाइस एंड चटनी पहुंच कर सब को सरप्राइज कर देंगे

बाद में श्रुति अनुपमा को शादी का इनविटेशन थमा देगी

जिसे देख अनुज और अनुपमा को शॉक लगेगा

श्रुति अनुपमा को उसकी शादी में केटरिंग करने को बोलेगी

जिसे अनुपमा मान लेगी और बाद में खूब रोएगी

प्रोमो में दिखाया गया है कि लोन के कारण यशदीप परेशान हैं

और स्पाइस और चटनी बंद करने की नौबत आ रही है