एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा को उसके पैसे मिल जाएंगे

लेकिन किंजल वनराज के सामने तोषु की शिकायत करना शुरू कर देगी

तोषु-किंजल की हालत देख बा-वनराज इमोशनल हो जाएंगें

जहां तोषु भी अपनी हरकतों पर शर्मिंदा होकर सब से माफी मांग लेगा

डिम्पी-काव्या पाखी को लेकर परेशान होते नजर आएंगे

तोषु भी उधारी के पैसों को लेकर स्ट्रेस में रहेगा

वनराज, बा और किंजल साथ में इवेंट पर आएंगे

जहां अनुज तोषु को ज्वेलरी के लॉकर की मास्टरकी दे देगा

प्रोमो में दिखाया जाएगा की तोषु ज्वेलरी चुरा के अनुपमा के बैग में रख देगा

बाद में पुलिस आ जाएगी और सब के बैग चेक करेगी