ख्याती हटाएगी सच से पर्दा, अनुपमा और राही देंगे साथ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: starplus/Instagram

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है

Image Source: starplus/Instagram

अब धीरे-धीरे मोहित उर्फ आर्यन का सच सामने आने लगा है

Image Source: starplus/Instagram

वहीं अब ख्याती भी ये बात जान चुकी है कि मोहित ही उसका असली बेटा आर्यन है

Image Source: starplus/Instagram

जिसके बाद वो फूट-फूटकर रोने लगती है

Image Source: starplus/Instagram

लेकिन असली ड्रामा तो तब शुरू होगा जब कोठारी परिवार को ये बात पता चलेगी

Image Source: starplus/Instagram

वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा ख्याती से कहती है

Image Source: starplus/Instagram

थोड़ी हिम्मत करनी होगी और अपने परिवार को जाकर पूरा सच बताना होगा

Image Source: starplus/Instagram

जिसके बाद ख्याती अनुपमा से कहती है कि आप सच बताने में मेरा साथ देंगी

Image Source: starplus/Instagram

जिस पर अनुपमा और राही दोनों उसका साथ देने के लिए मान जाते हैं

Image Source: starplus/Instagram