अनुपमा के सेट पर को-एक्टर संग कैसा है रुपाली का बर्ताव, शिवम खजुरिया ने खोली पोल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-rupaliganguly

टीवी सीरियल अनुपमा को शुरू से ही दर्शक पसंद कर रहे हैं

Image Source: insta-rupaliganguly

इस शो में रूपाली गागुंली लीड रोल में नजर आ रही हैं

Image Source: insta-rupaliganguly

कई बार खबरें आ चुकी हैं शो के सेट पर उनके दूसरे स्टार्स के साथ अक्सर झगड़े होते हैं

Image Source: insta-rupaliganguly

अब शो में दिख रहे शिवम खजुरिया ने रूपाली के बारे में बात की है

Image Source: insta-khajuriashivam24

बॉलीवुड लाइफ के इंटरव्यू में शिवम ने कहा- दूसरों का पता नहीं लेकिन मेरे साथ वे बहुत अच्छी हैं

Image Source: insta-khajuriashivam24

उन्होंने कहा- रूपाली मैम के साथ काम करना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस है

Image Source: insta-khajuriashivam24

शिवम ने आगे बताया कि वे शानदार रोल करते हुए पूरी ताकत लगा देती हैं

Image Source: insta-khajuriashivam24

बता दें कि अनुपमा में रुपाली गांगुली के कैरेक्टर ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है

Image Source: insta-rupaliganguly

यही वजह है कि शो अक्सर टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना रहता है

Image Source: insta-rupaliganguly